लाभांश वर्तमान वर्ष
निदेशक मंडल की 8 फरवरी 2019 को संपन्न हुई 271वीं बैठक में बोर्ड ने रु 1.50 प्रति इक्विटी शेयर की दर से अंतरिम लाभांश का अनुमोदन किया है । लाभांश का भुगतान उन सदस्यों को किया जाएगा जिनके नाम 20 फरवरी 2019
(बुधवार), जो इस उद्देश्य के लिए रिकार्ड तिथि होगी, को कारोबार समय की समाप्ति पर कंपनी के सदस्यों के रजिस्टर में दर्ज है । निदेशक मंडल द्वारा अनुमोदित इक्विटी शेयरों पर अंतरिम लाभांश का भुगतान को या इसके पश्चात किया जाएगा ।
- निदेशक मंडल द्वारा अनुमोदित अंतिम लाभांश :-रु 1.50 प्रति इक्विटी शेयर की दर से
- लाभांश रिकार्ड की तिथि :-
20 फरवरी 2019 (बुधवार)
- बुक क्लोबजर की तिथियां:-
25 जनवरी 2019 (शुक्रवार) से 11 फरवरी 2019 (सोमवार) (दोनों तिथियों सहित)
- लाभांश भुगतान की तिथियां :-
26 फरवरी 2019 से